शिक्षिका के साथ हुई मारपीट से शिक्षकों में आक्रोश उपखंड अधिकारीमहुवा को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 20 दिसंबर बांसवाड़ा जिले के विडियावाडा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका कल्पना यादव के साथ असामाजिक तत्व द्वारा जूते चप्पलों एवं बाल खींचकर की गई मारपीट के विरोध में बुधवार को सभी शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने इकट्ठे होकर रेसला के कार्यकारी जिलाध्यक्ष करण केसरा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश मीना ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से राजस्थान का सम्पूर्ण शिक्षक समाज आक्रोशित है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तेजपाल को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए शिक्षक सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए। शिक्षक प्रोटक्शन एक्ट बन जाने पर शिक्षक आत्मसम्मान के साथ शिक्षण कार्य कर सकते हैं।
इस दौरान दिनेश सैनी, अमर सिंह,उमेश सांवरिया, राजन मीणा, महेश मीणा,श्रीलाल मीना,गोविंद सिंघल,धर्मेंद्र जैन,नरेश बैरवा, विक्रम मीना,समय सिंह, भरत गुर्जर,भारत सैनी,जावेद खान,परसराम, लोचन मीणा,रवीना मीना ,पिस्ता मीना सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित हुए।