बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, अधिकारी सजगता व संवेदनशीलता के साथ करें कार्य--एडीएम सिटी

Dec 20, 2023 - 20:19
Dec 21, 2023 - 11:03
 0
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, अधिकारी सजगता व संवेदनशीलता के साथ करें कार्य--एडीएम सिटी

भरतपुर, 20 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्वेता यादव की अध्यक्षता में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। 

एडीएम सिटी ने योजना के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों एवं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए अधिक सजगता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने अभियान को गंभीरता से लेकर लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।

पुलिस विभाग से सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया की जिले में पॉक्सो अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में अभी तक कुल 130 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनके 116 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। 

शिक्षा विभाग के एडीईओ श्याम सिंह ने बताया कि ड्रॉपआउट एवं नेवर एनरॉल्ड बालिकाओं का सर्वे कराकर उनका नामांकन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेष रहे विद्यालयों में प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने की पहल बिटियाँ गौरव डेस बोर्ड के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा शिक्षा, खेलकूद, एनसीसी, स्काउट आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन बालिकाओं के नाम संबंधित विद्यालयों के डैशबोर्ड पर अंकित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा सेतु योजनांतर्गत जिले में कक्षा दसवीं में 235 एवं कक्षा 12वीं में 161 बालिकाओं का नामांकन कराया गया है।

चिकित्सा विभाग से डिप्टी सीएमएचओ अमर सिंह ने बताया कि भ्रुण लिंग परीक्षण के प्रभावी रोकथाम हेतु सोनोग्राफी संस्थानों के संचालकों एवं स्टॉफ के साथ कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर सनबोर्ड, पोस्टर एवं पैंपलेट भिजवाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक कुल 148 निरीक्षण किए जा चुके हैं। डिकॉय कार्यवाही रोकने के प्रयासों में गति लाकर व मुखबिर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया गया है।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु बेटी के जन्म पर कुँआ पूजन कार्यक्रम को बढावा देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत मानदेय कार्मिकों एवं सथिनों द्वारा आमजन को प्रेरित किया जा रहा है एवं सामूहिक रूप से बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका मतदाता सूची में नामांकन करने हेतु स्कूलों एवं कॉलेजों में विशेष अभियान चलाकर व कार्ययोजना बनाकर नाम सूची में जोड़ा गया है। 

जिला महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

इस दौरान जिला महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित कर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर प्राप्त प्रकरणों व वन स्टॉप सेंटर पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर स्वयं सेवी संस्था, शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow