जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ दौसा ने बांदीकुई कोलाना स्थित उपकारा गृह एवं मुक बधिर छात्रावास का किया निरीक्षण
बंधिया को शांति व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित :निरीक्षण के दौरान समिति ने साफ सफाई एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के दिए निर्देश
दौसा/सुमित कुमार बैरवा
दौसा 20 दिसंबर, जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ दौसा अध्यक्ष मुकेश ठीकरिया ने बताया समिति ने बांदीकुई कोलाना पहुंचकर उपकारा गृह एवं स्वामी विवेकानंद मुक बधिर विद्यालय,छात्रावास का किया निरीक्षण , उपकार ग्रह निरीक्षण दौरान सभी कैदियों से मुलाकात कर शांति व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी कैदियों से मुलाकात कर समिति ने पैरोल परीक्षा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई एवं कैदियों ने भजन गाकर सुनाएं मौके पर साफ सफाई दुरुस्त पाई गई इसके बाद स्वामी विवेकानंद मूक बधिर छात्रावास का निरीक्षण किया छात्रावास में प्रवेशित सभी बालकों से मुलाकात कार उनके साथ चर्चा कि इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा समिति को विद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी दि प्रांगण में खेल रहे बालकों के साथ समिति ने पहुंचकर होंसला बढ़ाया । निरीक्षण के दौरान स्टाफ को साफ सफाई एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के दिए निर्देश
इस दौरान मौके पर जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ दौसा अध्यक्ष मुकेश ठीकरिया, सदस्य शमीम अहमद, नवल किशोर बैरवा, मुख बधिर प्रधानाचार्य प्रदीप यादव, कारागृह जेलर मुकेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा