द बोहराज ग्लोबल स्कूल' द्वारा नई सोच नई पहल के तहत मार्शल आर्ट की शिक्षा का किया आगाज
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 9 मई महवा उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक विनय बोहरा, सहनिदेशक विकास बोहरा के अथक प्रयासों द्वारा मार्शल आर्ट की शिक्षा का शुभारंभ किया गया जिसके लिए आगरा से आये मार्शल आर्ट टीचर राज्यस्तरीय चैपियनशिप, नेशनल चैम्पियनशिप और ब्लैक बेल्ट विजेता अजय विश्वास द्वारा विशेष रूप से बच्चियों की आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट के ट्रिक बताये गए,जिसका प्रयोग करके बच्चियां अपनी आत्म सुरक्षा कर सकती हैं। इस प्रकार की शिक्षा के शुभारंभ से बच्चों में एक नयी चेतना जागृत हुई है व उत्साह से बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय में आये अभिभावकों के निवेदन पर विद्यालय की मंडावर व मेहंदीपुर बाला जी की शाखाओं में भी मार्शल आर्ट की शिक्षा का शुभारंभ बहुत जल्द किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान स्कूल समर कैम्प में 14/5/2023 से 31/5/2023 तक रहेगा जिसमे द बोहराज ग्लोबल स्कूल के साथ आस पास की सभी स्कूलो की कक्षा 5 से 12 की गर्ल्स के लिये मार्शल आर्ट की शिक्षा विद्यालय परिवार द्वारा निःशुल्क दी जाएंगी इस सेवा के लिये आये हुए सभी अभिभावको ने स्कूल प्रशासन का आभार जताया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागर संस्था के गो पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक अभिभावक मौजूद रहे