नारायणी माता की कथा में हुआ जन्मोत्सव
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) बांदीकुई कस्बे के सैन बगीची में सैन समाज संगठन बांदीकुई के तत्वाधान में नारायणी माता की संगीतमय कथा के तृतीय की कथा विवाह उत्सव व नारायणी माता की कथा का हुआ जिसमें हिंदुत्व रीति रीति रिवाज के अनुसार भात की रस्म अदा हुई भात भरने के लिए श्री वीरेंद्र कुमार जी सेन बांदीकुई वालों ने बड़े ही धूमधाम से मां भगवती नारायणी माता का भात भरा आयोजन। सैन समाज बांदीकुई तहसील अध्यक्ष रंगलाल सैन ने बताया कि मंच संचालन कमलेश जसोरिया नारायणपुर वालों ने किया सैन समाज की कुलदेवी माता (कर्मावती) नारायणी माता की संगीतमय कथा के तृतीय दिवस पर विवाह उत्सव की कथानारायणी माता की कथा में नानी माता की बाल लीलाएं विवाह उत्सव एवं विदाई गढ़मोरा से जलधारा का उद्गम मामा ननिहाल में रुकना कर्मावती कथा का रसपान कथावाचक महाराज श्री कैलाश गोठड़ा के मुखारविंद से सुनाया गया। श्रोताओं ने कर्मावती नारायणी माता की विवाह उत्सव एवं विदाई गढ़मोरा से जलधारा का उद्गम मामा ननिहाल में रुकना बड़ी धूमधाम से नाच गाकर मनाया। कथा मे आये गये अतिथियों का संगठन द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नारायणी धाम के पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष मोहनलाल दोसा ,सीताराम सेन, हरि सेन, कमलेश जसोरिया, राकेश सेन गुड़ा ,बनवारी लाल पंडितपुरा ,योगेंद्र सेन, वीरेंद्र कुमार सेन, नंदकिशोर सेन गुढा कटला ,प्रभु दयाल करौली, भगवत प्रसाद करौली ,बाबूलाल खंडार ,मदन सेन ,कंचन सेन पुष्कर ,सुमित्रा सेन जयपुर ,द्रोपती बासको, ब्रिज बिहारी ,कमल पटेल बसवा, सुभाष ,बजरंग शाहपुरा,
सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।