वादा न तोड़ो अभियान के तहत सुस्थिर विकास लक्ष्यों पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) वादा ना तोड़ो अभियान के तहत सुस्थिर विकास लक्ष्यों पर सामाजिक न्याय एवं विकास समिति ने अम्बेडकर भवन के सामने वादा ना तोड़ो अभियान के तहत सुस्थिर विकास लक्ष्यों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा ने बताया की 2015 में मिलेनियम डेवलपमेंट गोल खत्म हो गए और उन लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं हो पाई इसलिए विश्व स्तर पर अब सुस्थीर विकास लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं इनमें 17 लक्ष्य निर्धारित किए हैं इन्हीं के तहत आज यह कार्यक्रम यहां रखा गया है।
कार्यक्रम में महवा की साटीया बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चो को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। गौरतलब है कि इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुआ के व्यवस्थापक अवधेश अवस्थी के तत्वाधान में कूड़ा करकट बीनने वाले बच्चों के साथ भीख मांगने वाले बच्चों के साथ लंबे समय से इनके सर्वांगीण विकास हेतु काम किया जा रहा है। जिसके तहत इन बच्चों को सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययन कराया जा रहा है संस्था का प्रयास है कि इस बस्ती के बच्चे भिक्षावृत्ति से दूर होकर शिक्षा से जुड़कर समाज की मुख्यधारा की ओर बढ़ें। इस अवसर पर संस्था से जुड़े रजनीश देव, अनुराग सुराणा, शाहिद खान आदि भी उपस्थित रहे।