विधायक ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण नहीं बता पाए मुख्यमंत्री ,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री का नाम:बच्चे लगा रहे थे विधालय मे झाड़ू

Mar 16, 2024 - 19:19
Mar 16, 2024 - 19:54
 0
विधायक  ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण नहीं बता पाए मुख्यमंत्री ,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री का नाम:बच्चे लगा रहे थे विधालय मे झाड़ू

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा 16 मार्च महुवा विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को नापने को अचानक निकले क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान को उस समय घोर निराशा मिली जब उन्होंने देखा कि विद्यालयों में अध्यापक बच्चों को जनरल नॉलेज के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होने के चलते बच्चों की शिक्षा का स्तर कमजोर पाया गया जिसे देखकर विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित स्टाफ को समझाइश जनरल नॉलेज के साथ शिक्षा का स्तर सुधार करने का निवेदन किया

 प्राप्त जानकारी अनुसार महुवा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में सरकारी विद्यालयों में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते शिक्षा के जिम्मेदार अधिकारियों सहित शिक्षकों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता कम रखते हुए राजनेताओं के यहां हाजिरी देना ज्यादा रहा  जिसके चलते विद्यालयों में जनरल नॉलेज के साथ शिक्षा का स्तर काफी नीचे चला गया है

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने शनिवार को सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को नापने को लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांव का  औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने देखा कि शिक्षक बच्चों से  झाड़ू लगवा रहे थे विधायक ने इसे लेकर उपस्थित अध्यापक को  लताड़ लगे, उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में पढ़ने आते न की झाड़ू सफाई  लगाने, इसके बाद विधायक राजेंद्र प्रधान  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर में पहुंचे जहां स्कूल प्रांगण में विद्यालय की छात्राएं झाड़ू लगा रही थी, इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान ने बच्चो से कुछ जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न पूंछे  जिसमें बच्चे  जवाब नहीं बन पाया ।

वही विधायक राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशावाडी महवा पहुंचे तो वहां कक्षा 5 वी क्लास के बच्चे से  राष्ट्रपति का नाम पूछा  तो बच्चा नहीं दे पाया जबाब। इसके बाद विधायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सींत में पहुंचे और 8वी,7 वी क्लास के बच्चों से  प्रधानमत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का पूछा लेकिन बच्चे नाम तक  नहीं बता पाए कुछ बच्चों से शिक्षा संबंधित प्रश्न पूछे तो बच्चे नहीं दे पाए बच्चों द्वारा जनरल नॉलेज के साथ शिक्षा संबंधित जवाब बच्चों द्वारा नहीं देते देख विधायक राजेंद्र प्रधान   निराश हो गए उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि जब 8 वी के बच्चों को देश के राष्ट्रपति, राजस्थान शिक्षा मंत्री का नाम नहीं पता तो आप बच्चों को क्या जनरल नॉलेज के साथ पढ़ाते होंगे।

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान द्वारा अचानक विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने  की सूचना को लेकर दिनभर विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा विद्यालयों से हाजिरी करके अक्सर नदारत रहने विद्यालय स्टाफ अध्यापक अपनी-अपने विद्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति लगाते हुए देखे गए वही इसे लेकर शिक्षा अधिकारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर प्रशिक्षण व निरीक्षण की भी पोल खुल गई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................