बोहराज ग्लोबल स्कूल में बच्चों के लिए काउंसलिंग विशाल बूस्टर सेमिनार आयोजित
महुआ,दौसा / अवधेश कुमार अवस्थी
महुआ 13 फरवरी महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल में सोमवार को एक विशाल सेमिनार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को स्टडी टिप्स एवम् बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने के लिए गाइड करना तथा कैरियर चुनने के लिए समझ पैदा करना था।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागर, मेंहदीपुर ब्रांच प्रधानाचार्य राजेश, मंडावर ब्रांच प्रधानाचार्य पुनीत, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति मैं सेमिनार की शुरुवात मनीष जैन( कैरियर कोच, एग्जाम प्रिपरेशन गाइड) ने की जिन्होने बच्चों को डिवाइड एंड कांकर रूल समझाया और अपनी सभी बातों को इस तरह से सिखाया की, सभी बातें इसी रूल में फिट हो गई। बच्चों की बहुत सी प्रॉब्लम्स का स्मार्ट सॉल्यूशन दिया। इसके बाद सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव खन्ना ( इंटरनेशनल टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर एंड काउंसलर) ने कार्यक्रम में अपना मोर्चा संभाला, और बच्चों को अपने जीवन के बहुत से महत्वपूर्ण लाइफ एक्सपीरिएंस दिए और उनके द्वारा बहुत सी चीजें समझाई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अवनीश शर्मा, मनोज शर्मा, कपिल पंवार, देवेन्द्र ठाकुर, देवाशीष, प्रखर पालीवाल उपस्थित रहे।