गर्ल्स स्कूल महुआ के वार्षिक उत्सव मे बोले - शिक्षा के महत्व को पहचाने विद्यार्थी
महवा (दौसा, राजस्थान) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव व प्रतिभासम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ ओमप्रकाश हुडला अध्यक्षता सीबीईओ महवा शिवदयाल मीना ने की। विद्यालय की एसडीएमसी समिति के पदाधिकारी व अन्य प्रतिष्ठित जन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक हुड़ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस दौरान विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं का भी सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक हुड़ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए काम किया जा रहा है।साथ ही विद्यालय विकास के लिए 12 लाख रुपए की भी घोषणा की गई।मंच संचालन व्याख्याता उमेश सांवरिया व कृष्ण गोपाल गौड़ ने किया। सीबीईओ शिवदयाल मीना ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शहरी नोडल प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी,स्थानीय प्रधानाचार्य अखिलेश महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राजेंद्र मिश्रा रघुवीर सिंह प्रभु दयाल अनिल मीना,कैलाश रावत,दामो साहू,रफीक खान,सीमा अग्रवाल,सहित अनेक गणमान्य नागरिक व विद्यालय स्टाफ व सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।