पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका ई ओ तेजराम मीणा को नगर पालिका की बैठक बुलाकर 37 थढ़ी वालों को पट्टा देने का सौपा ज्ञापन
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 19 मई नगरपालिका क्षेत्र महवा के मुख्य बाजार में बीती रात आगजनी से नष्ट हुई 5थढ़ी दुकानों सहित 37 थढ़ीदुकानों को डीएलसी रेट में दुकानों के पट्टे देने हेतु नगरपालिका बोर्ड की तत्काल बैठक बुलाए जाने के संबंध में महुआ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीना को पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेता राजेंद्र मीना ने बताया की बुधवार की रात महवा के मुख्य बाजार स्थित सतीश महाजन की पतल दोने की दुकान दिनेश की परचून की दुकान मोहन लाल जैन की स्टेशनरी की दुकान लक्ष्मी नारायण की रेडिमेंट गारमेंट की दुकान सुरेंद्र जैन की इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लगने से करीब 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है सभी पांचों व्यापारियों की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए डीएलसी रेट पर पट्टे जारी करने को लेकर महुआ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा बालाहेड़ी, एडवोकेट टीकम सिंह, कुंवर सिंह, योगेश शास्त्री, भगवान सहाय तिवाडी, मनोज गुर्जर, कर्ण सिंह, रामदयाल, मंडल अध्यक्ष खेड़ला राज बहादुर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, जीतू गुर्जर शहदपुर, हेमराज सिंह, विजेंद्र सांथा, रजनेश अलियापाड़ा, प्रभू दयाल सिंह, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !