वैर में विज्ञान वर्ग एवं आठवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सत्र 2022- 23 के कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग एवं आठवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान समारोह प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय से विज्ञान एवं कृषि में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 विद्यार्थियों तथा कक्षा आठवीं में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कृषि विज्ञान में संभाग स्तर पर टॉप करने वाले देवराज पुत्र कृष्ण मोहन शर्मा 94.80% एवं ब्लॉक टॉपर निखिल सैनी पुत्र धनेश चंद सैनी 94.80% को स्मृति चिन्ह एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इसके अलावावेद प्रकाश (कृषि) 90.60% ,भूपेंद्र सिंह गुर्जर 90.20%, प्रशांत धाकड़ 89.60%,रितु धाकड़ 88.20% ,विवेक धाकड़ 88.20% ,यश महावर 87.60%, देवांश महर्षि (कृषि) 87.40% ,साक्षी धाकड़ 87.00% ,अक्षय 86.60% , तेजस्वीशर्मा( कृषि)-86.60% , ऋषिकेश धाकड़(AG)86.60% , हर्षिता धाकड़ 86.20%, मनीष कुमार (कृषि)-85.60% , करन 85.40% , कुलदीप धाकड़ 84.80% , चंचल धाकड़ 84.60% ,नरेश कुमार (कृषि)- 84.60% ,दीपा कुमारी( कृषि) 84.60% ,पुनीत 83.60% ,कान्हा धाकड़ 83.00% , हिमांशु धाकड़ (कृषि) 82.80% , गजेंद्र सिंह ( कृषि) 80.80% , आदिल 80.60%, अंशु 80.60% ,चारु धाकड़ 80.20%, नरेंद्र 80.00% ,ऋषभ अग्रवाल 80.00% एवं कक्षा आठवीं में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले मौसम शर्मा, अभिलाषा , आर्यन शर्मा , पीयूष धाकड़ , सृष्टि एवं धीरेंद्र को माला पहनाकर एवं सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर परीक्षा परिणाम की बधाई विद्यालय स्टाफ द्वारा दी गई ।
प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सत्र 2022- 23 में कुल 201 विद्यार्थियों ने विज्ञान वर्ग में परीक्षा दी थी जिसमें से 29 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक एवं 123 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के विद्यार्थी लगातार पिछले 6 वर्षों से जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं और विद्यालय का परीक्षा परिणाम मात्रात्मक होने के साथ-साथ गुणात्मक स्तर पर भी बेहतर रहा है स्थानीय विद्यालय के कृषि विज्ञान के के विद्यार्थियों ने जिले में सर्वोच्च प्रदर्शन किया है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में सदैव आत्म प्रेरित रहने तथा इसी प्रकार सफलता के पथ पर स्वयं को अग्रसर करने के लिए मोटिवेट किया । कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार मित्तल द्वारा किया गया । समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । सुखद परीक्षा परिणाम को लेकर सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे ।