बेटियों को पढ़ाने से ही समाज बदलेगा-हुड़ला
महवा (दौसा, राजस्थान) बेटियों को पढ़ाने से ही समाज में बदलाव होगा एक बेटी दो परिवारों को रोशन करती है आज जब हमें पाश्चात्य संस्कृति और तकनीक ने अपने जाल में फंसा लिया है तब हमें बेटियों की शिक्षा की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है यह कहना है महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का मौका है राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलने का उन्होंने आगे कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में हमें बेटियों की सुरक्षा की चिंता की है और इसीलिए आने वाले दिनों में महुआ के स्कूलों में माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ते हुए अपने मोबाइल पर देख सकेंगे
इसके लिए वर्क आर्डर और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्दी कार्य शुरू होगा इससे पूर्व विधायक ने बुधवार को क्षेत्र के शहदपुर, पाली ,धौलखेड़ा,महवा राजकीय विद्यालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शहदपुर में ,रसीदपुर में ,पाली स्कूल में विधायक कोष से स्कूल के बाउंड्री के लिए 10 लाख तथा पेयजल योजना से घर घर पानी पहुचाने की बात कही।इस दौरान उन्होंने भोपर से रसीदपुर ,सिन्दूकि से सालिमपुर और सालिमपुर से रसीदपुर और टोडरा से कोलरा नई सड़क बनवाये जाने की भी घोषणा की। इससे पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का विद्यालय में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा अतिथियों के साथ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गई और मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य द्वारा अपने स्कूलों का प्रतिवेदन पढ़ा गया उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक और पुरस्कार वितरण किया गया इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने अतिथियों का मन मोह लिया।।