महवा मे उपजिला अस्पताल बनाना जरूरी जल्द ही जारी होंगे महवा अस्पताल के 100 बैड आदेश- हुडला
महुआ दौसा
महुआ 27 जून महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से उनके जयपुर कार्यालय में मुलाकात की और महुआ विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के समय किए गए विभिन्न अभिनव प्रयोग की जानकारी दी ।इसके साथ ही रघु शर्मा को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट घोषणा हुई थी जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा को 50 से 100 बेड करने की घोषणा की गई थी उसके बारे में जल्दी आदेश जारी करने
महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल घोषित करने महवा और मण्डावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वेंटिलेटर व्यवस्था डिजीटल एक्स रे मशीन लगवाने जाने की मांग की
उन्होंने मंत्री रघु शर्मा से कहा कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ और मंडावर चाहे अपनी रेनबो बेडशीट की स्कीम या फिर कैमरे लगाए जाने की बात हो या फिर आधुनिक सुविधाओं की बात हो उन पर पूरा हमने ध्यान दिया है इसका श्रेय उन्होंने डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मियों की कार्यक्षमता और लगन को दिया
इसी दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विधायक हुडला आश्वासन दिया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आपके विधानसभा क्षेत्र महवा में आप द्वारा की जा रही पहल बहुत ही सराहनीय है और आपके द्वारा जो आपके विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा और मण्डावर में जो कार्य किये है उनको जल्द ही हम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू करेंगे और साथ ही आपकी अभिशंसा पर आपके दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा और मण्डावर में जल्द ही वेंटिलेटर और डिजिटल एक्स रे मशीन की व्यवस्था मुख्यमंत्री महोदय ने जो बजट घोषणा में 100 बैड करने की घोषणा की उसके बहुत जल्द ही चिकित्सा विभाग द्वारा आदेश जारीकरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा को उप जिला अस्पताल में भी बदल दिया जाएगा
महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट