मास्क नहीं पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई वसूला ₹18400 जुर्माना

Jun 27, 2020 - 23:26
 0
मास्क नहीं पहनने  सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ   प्रशासन ने की कार्रवाई वसूला ₹18400 जुर्माना

महुआ दौसा  

महुआ 27 जून महुआ उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले  34 दुकानदार व 7 ग्राहक के खिलाफ कार्रवाई करते प्रशासन ने 18400 रुपए का जुर्माना बसूला

महुआ तहसीलदार मानसिंह आमेरा ने बताया कि उपखंड अधिकारी  रवि विजय के  निर्देशानुसार शनिवार को नगर पालिका व पुलिस जाब्ते के साथ महुआ कस्बे के तहसील रोड  मुख्य बाजार  का दौरा कर  मास्क का उपयोग नहीं करने वाले   ओर सोशियल डेस्टिनेशन की पालना नही करते पाए जाने पर

34 दुकानदारों ओर 7 ग्राहकों से  जुर्माने के रूप में 18400 रुपए नगर पालिका द्वारा रसीद काटकर वसूले गए इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिषेक यादव ने लोगों को सरकार की एडवाइजरी से अवगत कराते हुए कोराना जैसी महामारी से बचाव हेतु   जरूरी होने पर ही  बाहर निकलने मुंह पर मास्क लगा कर रहे थोड़ी थोड़ी देर में  साबुन से हाथ धोते रहने सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कम से कम 2 मीटर  उचित दूरी बना कर रहे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिसमें यह सब बातें बताई जा रही है जो हमारे और आप सब के हित में है

  इस अवसर पर तहसीलदार मानसिंह आमेरा नायब तहसीलदार अभिषेक यादव थाना अधिकारी करण सिंह राठौर पुलिस इस्पेक्टर रजत खींची हेड कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल रविंद्र शर्मा राजेश्वर सिंह उदय सिंह धर्मराज चौधरी राकेश बने सिंह  नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहे

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow