विधायक हुडला ने दिव्यांगो को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निशुल्क स्कूटी की वितरण
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महवा के विधायक ओमप्रकाश हुडला ने बुधवार को अपने निज निवास पर राम कुटी पर दिव्यांगो को स्कूटी वितरित की हैं। महवा विधायक ने रामकेश पुत्र उमराव निवासी सीत,बलराम योगी पुत्र शिव प्रकाश योगी निवासी ढनड, खेम राज पुत्र जगदीश निवासी करनपुर, राजेश पुत्र हरिप्रसाद निवासी मौसमपुर पट्टी को शाॅल और माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें अपने हाथो से स्कूटी की चाबी सौपी | इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियो ने बताया की ये स्कूटी की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी जिनको विधायक ओम हुडला द्वारा अपने निवास स्थान रामकुटी पर दिव्यांगो को वितरित किया |
इस दौरान विधायक ओम हुडला ने कहा की दिव्यांगों की सेवा करना सच्ची सेवा है। दिव्यांग नर-नारायण के समान हैं। उनका कहना है कि दिव्यांग किसी पर बोझ बनकर ना रहे और न ही किसी के आगे हाथ फैलाएं बल्कि जो संभव हो अपना काम करके आत्मनिर्भर बनें इस हेतु हम लगातार प्रयास कर रहे हैं । आगे भी इसी प्रकार स्कूटी वितरण का कार्य चलता रहेगा।इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के राजेश मीना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे |