कैथवाड़ा पुलिस की कार्यवाही: दो माह से फरार चल रहा गौतस्कर गिरफ्तार
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कैथवाडा थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीने से फरार चल रहे एक गौतस्कर को गिरफ्तार किया है|
कैथवाडा थाना अधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गत 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर पिकअप में गोवंश लादकर हरियाणा की ओर जा रहे हैं सूचना पर ओलंदा नीमला मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी इसी दौरान गांव माची की ओर से एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी थी पुलिस द्वारा रोकने पर गौतस्कर गोवंश लदी पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे कैथवाडा पुलिस द्वारा गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गौतस्करों की तलाश की जा रही थी जिसके अंतर्गत आज जुरहरा थाना के गांव कुकरपुरी निवासी फरार गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है|