नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण संरक्षिका ने बालिकाओं को आमंत्रित करके मनाया राजस्थान दिवस
बेजुबानों के लिए लगाएं परिंडे व चुग्गादानी पात्र, नियमित सेवा करने का लिया संकल्प
मेड़ता सिटी (नागौर,राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा)
निकटवर्ती ग्राम खाखङकी के जय पैलेस रामबाग में राजस्थान दिवस समारोह राजस्थानी कला एव॔ संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। पर्यावरण प्रेमी पिचकिया परिवार ने गौ पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मरुधरा विरागनाओ की धरा रही है नारीसशक्तिकरण को बढावा देने हुए पर्यावरण संरक्षिका महीपत पिचकिया ने विभिन्न क्षेत्रो से बालिकाओ को आमंत्रित करके राजस्थान दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित किया पर्यावरण संरक्षिका महीपत पिचकिया ने कहा कि हमे हमारी संस्कृति को भूलना नही चाहिए।
बालिकाओ ने'कण कण में गुंजे जय जय राजस्थान' पर रंगारंग प्रस्तुति दी। वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के बढते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण मे 51 पिरण्डे एव॔ चुगापात्र लगाकर बेजुबान जीव सेवार्थ नियमित सेवा करने का संकल्प लिया।