प्रशासन की अनदेखी भय में आमजन: जर्जर अवस्था में खड़ी पानी टंकी कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुरड़ायां में स्थित पानी की खड़ी टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। जिस पर जलदाय विभाग व प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है टंकी बिल्कुल जर्जर अवस्था में हैं जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। जर्जर पानी की टंकी कभी भी ध्वस्त हो सकती है यदि समय रहते इस और विभाग और प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तो इससे जान-माल की क्षति होने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है
हम आपको बता दें कि जर्जर हालत में खड़ी पानी की टंकी के समीप ही राजकिय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय भी संचालित हो रही है। बार-बार झड़ रहे प्लास्टर से बच्चों के भी चोटिल होने का डर बना हुआ है
प्रधानाध्यापक बाबूलाल बाना ने बताया कि टंकी की हालत बेहद जर्जर है यह कभी भी गिर सकती है। हमें डर है कि कहीं बड़ा हादसा न हो जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि टंकी का निर्माण 1992-93 के लगभग हुआ था जो 31 वर्ष में खंडहर में तब्दील हो गई। टंकी का प्लास्टर झड़ रहा है और लोहे के सरिए दिखने लगे हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से मांग की है कि टंकी की समय अवधि पूरी हो गई है तो इसको जमींदोज करें और नहीं हुई है तो इसको दुरुस्त करें। विभाग जल्दी इस ओर ध्यान देकर समस्या का निराकरण करें।