नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर में 49 लोगो का ऑपरेशन हेतु किया चयन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी द्वारा लायन विजय अग्रवाल के आर्थिक सौजन्य से शंकरा आई हास्पिटल जयपुर और जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में एक नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को बालाजी मंदिर बोरावड़ रोड पर किया गया। क्लब प्रवक्ता महेन्द्र रान्दड़ ने बताया इस शिविर में 107 व्यक्तियों की मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच कर 49 व्यक्तियों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुआ। चयन के पश्चात् मरीजों व उनके परिजनों को भोजन करवाकर बस में बैठाकर जयपुर प्रस्थान किया। शिविर में वीडीजी सैकेंड श्याम सुंदर मंत्री, जेडीसी सूरज जैन उपस्थित रहे। इस पर लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी से अध्यक्ष गोपाल विश्नोई, सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेठी, लायन रामवतार मानधनिया, लांयन भरत कोचर, लांयन विजय अग्रवाल, लांयन नरेंद्र पीती, लांयन महेंद्र भाटी, लांयन सुरेन्द्र कोठारी, लांयन ओमप्रकाश राठी, लांयन महेन्द्र रान्दड़, लांयन मुकुल, लांयन पवन वैष्णव, लांयन दिनेश शर्मा, लांयन संजय धारीवाल, लायन अल्पा जैन, महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष जब्बर सिंह खाबीया, सचिव पुखराज लोढ़ा, कोषाध्यक्ष मनोज सहित अन्य ने भी अपनी सेवाएँ दी।