ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई मे 18 आवेदन में से एक आवेदन का मौके पर किया निस्तारण 17 आवेदन को संबंधित विभाग को निस्तारण को भेजा
महुवा (अवधेश अवस्थी) ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 14 मार्च को गुरुवार को महुवा उपखंड मुख्यालय के आईटी केंद्र उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरुवार उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान 18 आमजन की समस्याओं सुनकर उनका निस्तारण किया गया उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 14 मार्च गुरुवार को आईटी केंद्र महुवा में किया गया। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं मौके पर आमजन की जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, निजी सचिव संजय चौधरी ,तहसीलदार हरकेश मीणा ,विकास अधिकारी अनीता मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ,बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मीणा ,जलदाय विभाग सहायक अभियंता राधाकिशन मीणा ,कनिष्ठ अभियंता अंकुश मीणा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद शर्मा, कृषि अधिकारी रीना मीणा, सांख्यिकी अधिकारी जगराम मीणा, सहित ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी ने आईटी केंद्र महुवा में जनसुनवाई तथा आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निराकरण करवानें का कार्य किया।