महात्मा गांधी कॉलेज महुवा में स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता को लेकर युवाओं से किया संवाद
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 1 अप्रैल महुवाउपखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी टी.टी.कॉलेज में स्वीप टीम द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद कर मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रहलाद कुमार शर्मा, सीबीईओ शिवदयाल मीना, प्राचार्य डॉ. मोहन सिंह, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी , प्राचार्य मनोज सैनी, रोहिताश शर्मा ,ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। महाविद्यालय की छात्रा मधु, संजना एवं निशा ने सरस्वती वंदना की।
स्वीप टीम के कला जत्था कलाकारों द्वारा लोकगीतों के माध्यम से मतदान जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किए गए एवं इस दौरान वक्ताओं द्वारा युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बतलाते अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई इस दौरान बताया गया कि आगामी 19 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष के होने वाले सभी युवाओं को होने वाले चुनाव में अपने मत का सही उपयोग करें जिसमें अपनी मत का प्रयोग करते समय अच्छे ईमानदार व कर्तव्य निष्ठ नेता को वोट दे। डॉ. मोहन सिंह ने सबसे अच्छे शासन में प्रजातंत्र में मत का महत्व बताया। सीबीईओ शिवदयाल मीणा ने कहा कि मतदाता के रूप में देश का नागरिक होने के नाते अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। अंत में मतदाता शपथ दिलाई गई कॉलेज के मूल चंद शर्मा ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन संजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ( सीबीईओ) शिवदयाल मीणा महात्मा गांधी कॉलेज निदेशक प्रहलाद शर्मा मनोज सैनी,स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा, श्रीमती अनीता अवस्थी सीता अग्रवाल, अवधेश अवस्थी,हरिराम योगी, नंदलाल नापित, मुकेश कुमार गुर्जर, राजेश शर्मा, रमेश मीना,शम्भू दयाल,राम सिंह, योगेन्द्र शर्मा , हरेंद्र सिंह,अमर सिंह काॅलेज स्टाफ, विद्यार्थी एवं युवा मतदाता महाविद्यालय के 250 से अधिक विद्यार्थी, प्रवक्ता डॉ. नीरज कुमार तिवारी, संजय कुमार, रमाकांत दीक्षित, जितेंद्र सिंह यादव , डॉ. धीरज जैन, मीरा धाकड़, प्रशांत, संतोष शर्मा, हर्ष शर्मा, रेखा रानी, रोहित , हरिओम सैन, मो. शोएब खान सहित अन्य मौजूद थे।