विधायक राजेंद्र प्रधान की पहल परमहुवा के राजकीय जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा बनेंगे प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र

Apr 1, 2024 - 19:04
 0
विधायक राजेंद्र प्रधान की पहल परमहुवा के  राजकीय जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा बनेंगे प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा 1 अप्रैल महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान की पहल पर महुवाउपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय महुवा राम सिंह मीणा ने बताया कि महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान की मांग पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा के आदेश अनुसार दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है जिसमें एस एमओ अस्थि रोग डॉक्टर हेमराज मीणा कनिष्ठ विशेषज्ञ इ एन टी डॉ रविकांत अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी एमडी फिजिशियन डॉ जितेंद्र बेनीवाल द्वारा प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगजनों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएंगे।

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि दिव्यांग जनों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा मंत्री व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा को महुवा जिला चिकित्सालय में ही दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनाने की मांग की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय महुवा को मेडिकल बोर्ड बनाकर दिव्यांग जनों का परीक्षण कर के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश जारी किए हैं 

विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि जिला चिकित्सालय महुवा मैं दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने के आदेश के बाद विधानसभा क्षेत्र महुवा के दिव्यांगजनों को अब दौसा जाने की ज़रूरत नहीं है मैंने उच्च अधिकारियों से बात कर महुवा ज़िला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निर्देशित किया था। जिस पालना में  उच्च अधिकारियों के आदेश पर महुवा ज़िला अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग कैम्प लगाया जाएगा। जिसमे दिव्यांगजनों को महुवा ज़िला अस्पताल में ही प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाएंगे!

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................