नाले का गंदा पानी स्कूल परिसर में, नाक पर रुमाल रखकर बच्चे पढ़ने को मजबूर
तखतगढ (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे मे स्वच्छता अभियान के तहत सर्वे की प्रक्रिया पूरी होते ही नगर की सफाई व्यवस्था पूर्व की भांति पटरी से उतर चुकी है। पालिका में जगह-जगह कचरों के ढेर लग रहे हैं। नगरपालिका साफ-सफाई की ओर से विमुख सी हो गई है। नाले व नालियां जाम हो रही हैं। नेहरू रोड स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम नंबर 1 परिसर में भर रहा नाले का गंदा का पानी नगरपालिका के उदासीनता का सबसे बड़ा उदाहरण है। नाले के गंदे पानी की बदबू से स्कूल में छात्राओं के बैठना मुश्किल हो जाता है। शिक्षकों भी परेशान होते हैं। बर्तमान अर्धवार्षक परीक्षाएं भी चल रही हैं। बदबू के कारण परीक्षार्थियों को मुंह में रुमाल रखकर परीक्षा देनी पड़ती है।
अध्यापक डुगाराम ने बताया कि विपरजाय तुफान के आने के बाद स्कूल पास बने गन्दे पानी नाले कही महीनों से सफाई नही होने से जो गन्दा पानी दिवार से लीकेज होकर स्कूल परिसर आता है यह गन्दा पानी बदबू आती इसी वजह विद्यार्थी परेशान होते , हमने कही बार पालिका प्रशासन को मौखिक व लिखित रुप से अवगत भी करवा दिया है , पालिका की उदासीनता के कारण यह दिन देखने पड़ते हैं