बसों पर चिपकाएं नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर

Oct 12, 2020 - 01:37
 0
बसों पर चिपकाएं नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर

भरतपुर,राजस्थान 
डीग (11अक्टूबर) - डीग कस्वें के नये बस स्टैंड स्थित मास्टर आदित्येन्द्र जी स्नाकोत्तर महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा ईकाई योजना के कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार की नो मास्क  नो एंट्री की पहल को लेकर रैली निकाली तथा आमजन के हित में इसे एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तन करने के लिए कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को एक दूसरें व्यक्ति से सामाजिक दूरी रखते हुए शपथ दिलाई गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को कोविड-19 के विरुद्ध जन जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें कोरोनावायरस बीमारी से सतर्क रहना चाहिए ,एवं अपने आस पास के लोगों को व परिजनों को भी कोविड़-19 के बचाब के बारें में बताये। छात्र- छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड पर बसों पर नो मास्क  नो एंट्री के स्टीकर चिपकाए गए। इस मौके पर कुमारी श्वेता एवं पंकज कुमारी द्वारा निशुल्क मास्क भी  वितरण किए गए। इस अवसर पर डॉ हेमा देवरानी, डॉक्टर ईशा शर्मा , दीपिका सिंह, एवं श्रीमती सोनल उपस्थित थी। 

संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow