स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला, चित्रकला एवम रैली का आयोजन
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज मीना एवम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नवनीत कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यकम के अन्तर्गत आज दिनांक 10.10.2023 को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में विजय शिक्षण सेवा संस्थान बांदीकुई के अन्तर्गत संचालित विजय प्राईवेट आईटीआई बांदीकुई में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर सुनीता विजय रही। कार्यकम का मंच संचालन विजय आई.टी.आई बांदीकुई के अनुदेशक सुरेश कुमार सैनी ने किया। कार्यकम में मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में सभी को लोकतंत्र की रक्षा हेतु मतदान करने को प्रेरित किया। कार्यकम में विजय आई.टी.आई बांदीकुई के छात्रों की तीन टीमों द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया, साथ ही विजय आई.टी.आई बांदीकुई के कार्मिक एवं श्रंगार रस के कवि डीनो सैनी द्वारा मतदाता जागरूकता पर कविता प्रस्तुत की और संस्थान के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर बनाये गये पोस्टर प्रदर्शनी की गई। स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता ने सभी को शत प्रतिशत मतदान करने को शपथ दिलवाई। स्वीप टीम सदस्य प्रीतम सिंह, राधामोहन शर्मा, ललित नारायण शर्मा,संतराम यादव ने लोकगीतों के माध्यम से सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। विजय शिक्षण सेवा संस्थान की अध्यक्ष एवं लायन्स क्लब बांदीकुई कोहिनूर की संरक्षक आयुषी विजय ने स्वीप टीम को यह विश्वास दिलाया कि वे शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित करेंगे तथा बताया कि एक वोट किसी को भी हरा तथा जीता सकता है इसलिए अपना अमूल्य वोट अवश्य देवे । अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर कविता प्रस्तुत करने पर संस्थान कार्मिक डीनो सैनी को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नुक्कड नाटक में प्रथम स्थान दिलीप एण्ड टीम, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी खण्डेलवाल (आदित्य स्पेशल बी एस टी सी महाविद्यालय) पोस्टर प्रतियोगिता में इले. जूनियर के छात्र शिवराज शर्मा को प्रथम स्थान एवं मोहित महावर को द्वितीय स्थान, इले सीनीयर के छात्र यशवन्त को प्रथम स्थान एवं सतीश पाराशर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य विजय शंकर शर्मा, गिर्राज शर्मा, विजय प्राईवेट आई.टी.आई के अधीक्षक मनोज कुमार विजय, विजय पेरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, कार्मिक कमल शर्मा, प्रवीण कुमार बैरवा, मयंक कायथ, संजू कुमार बैरवा, सुनील कुमार बैरवा, गजेन्द्र सिंह बीमरोट, राकेश कुमार सैनी (शैतान) एवं रविन्द्र विजय आदि उपस्थित रहे। कार्यकम के बाद छात्रों द्वारा मददाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।