लंपी वायरस से पीड़ित गौमाता-नंदी को बचाने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बना कर इलाज कराने की मांग
महुआ (दौसा, राजस्थान) महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में गायों के साथ नंदीयो मैं फेल रहे लंपी वायरस से बढ़ती मृत्यु दर को रोकने को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गो पुत्र सेना सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महुआ उपखंड अधिकारी धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर महुआ उपखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बीमार गौ माताओं का टीकाकरण करा कर कौरन टाइम सेंटर बनाकर उसमें उचित देखभाल कर गौ माताओं को बचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में गौ माताओं नंदीओ में लंपी नामक बीमारी बुरी तरह फैल गई है घरेलू पशुपालक तो डॉक्टरों कंपाउंडर को घरों पर बुलाकर फालतू गायों का इलाज करा रहे हैं लेकिन खुले में घूम रहा गोवंश का भगवान ही रखवाला है खुले में घूम रहे गोवंश की हालत देखी तो आंखों में आंसू आ गए खुले में घूम रहे गोवंश मैं 90% गंभीर लंपी बीमारी से ग्रस्त देखें गए हैं महुआ सरकारी पशु चिकित्सक कंपाउंडर कहना है कि हमारे पास दवाओं की भारी कमी है जिसके चलते एलोपैथिक व आयुर्वेदिक इलाज पूरी तरीके से नहीं हो पा रहा है सरकारी दवाओं के साथ कुछ बाजार की दवाएं दानदाताओं के सहयोग ले कर सरकारी अस्पताल में दवाओं को उपलब्ध कराया है लेकिन वर्तमान में दान दाता द्वारा दी गई दवा भी खत्म हो गई ज्ञापन में बताया गया है कि सरकारी दवाओं की पूर्ति करा कर गौ माताओं का उचित इलाज कोरम टाइम सेंटर बनाकर किया जावे
ज्ञापन में बताया गया है कि गौ माता को इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए सरकारी दवाओं के साथ जरूरी प्राइवेट दवाओं के साथ गौ माताओं को चारा पानी के साथ उनको रहने के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग की है जिससे उनका इलाज संभव हो सके
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष टीकम सिंह एडवोकेट बजरंग दल जिला मंत्री खेम सिंह एडवोकेट विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष उदय भानु गोसिंगा बजरंग दल तहसील संयोजक राजीव गुर्जर भगवत सिंह सिराधना गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी बजरंग दल गौ सेवा प्रमुख जितेंद्र गुर्जर खेमचंद केवाडिया धर्म जागरण प्रमुख राम नरेश शर्मा मोहनलाल चेतन धाकड़ राज शर्मा भुवनेश एडवोकेट पार्थ गुर्जर सहित दर्जनों स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे