दीपावली अवकाश जारी होने के बाद दर्जनों प्राइवेट विद्यालय खुले मिले कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को लिखा पत्र
महुवा,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ में शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश के अनुसार 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। बावजूद इसके महुआ शहर के अनेक विद्यालयों में विद्यालय खोलकर छात्रों को अध्ययन करवाया गया। इसकी शिकायत को लेकर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसीबीईओ रामगोपाल मीणा, प्रकाश मीणा,नेतराम,अतुल राज, सलीम खान को विद्यालय निरीक्षण के लिए रवाना किया। जहां शहर की बजरंग शिक्षण संस्थान स्कूल, गुदनिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, संत राजकरण दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैनी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल एवं भगवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुले पाए गए जहां बच्चों को अवकाश होने के बाद भी पढ़ाया जा रहा था। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंडावर में भी विकास सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केशव शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल व रुकमणी देवी विद्यालय खुले मिले जहां बच्चों को अवकाश होने के बाद में भी बुलाकर पढ़ाया जा रहा था। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीपावली अवकाश के चलते 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विद्यालय बंद रखने के निर्देश बाद भी विद्यालय खोलने के कारण अवकाश में विद्यालय खोलने वाले विद्यालयों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेज कर सूचना दे दी गई है।