स्वीप टीम ने गांव में जाकर स्मार्ट क्लास के माध्यम सिविजिल ऐप तथा वोटर हेल्प लाइन ऐप की उपयोगिता को समझाया
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा
विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज मीना एवम सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता के नेतृत्व में सदस्य घनश्याम वर्मा, विजय शंकर शर्मा, पिलक राज सैनी, गिर्राज शर्मा,रवि शंकर शर्मा, भागीरथ मीना,ने 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथ रा उ मा वि करनावर में स्मार्ट क्लास के माध्यम से सभी को मतदान का संदेश दिया ।तथा वहां उपस्थित सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। जिसका मुख्य उद्देश्य भी मतदान प्रतिशत को बढ़ाना तथा सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से सिविजील ऐप, सक्षम ऐप तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप की उपयोगिता को विस्तार से बताकर उनको डाउनलोड करवाया। तथा वहां उपस्थित 95 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओ को होम वोटिंग के बारे में बताया गया। वोटर हेल्प लाइन ऐप सभी युवा मतदाताओं को डाउनलोड करवा कर इंस्टॉल करवाया तथा वोटर हेल्पलाइन एप को चलाना सिखाया तथा सभी युवा मतदाताओं को बताया कि गांव के सभी सदस्यों को इस ऐप की उपयोगिता को बताएं तथा इस ऐप से मतदाता सूची में अपना नाम, क्रमांक, भाग संख्या, उम्मीदवारों की संख्या ,नाम इस प्रकार चुनाव संबंधी मुख्य मुख्य सूचनाओं को मालूम किया जा सकता है। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रामवतार बैरवा तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।