महुआ SDM लाखन सिंह गुर्जर ने बीएलओ सुपरवाइजर की ली आवश्यक बैठक चुनाव को लेकर दिए निर्देश
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 24 अक्टूबर महुआ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर की आवश्यक बैठक ईआरओ (एसडीएम) महवा लाखन सिंह गुर्जर व एईआरओ (तहसील) हरकेश मीना की उपस्थिति में महुआ कस्बे के हिंडौन रोड स्थित श्रीमती मोटादेवी महाविद्यालय मे मंगलवार को आयोजित की गई
इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने होम वोटिंग पर विस्तार से चर्चा कर 80+ व पीडब्ल्यूडी वोटर से सहमति लेकर फार्म 12 (घ) भरवाने सहित चुनाव संबंधित अनेक जानकारियां देते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव में सतर्कता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिए ईवीएम वीवीपैट की कार्य प्रणाली की जानकारी एएलएमटी रोहिताश कुमार शर्मा ने दी व सभी बीएलओ से सीविजिल व वोटर हैल्पलाईन एप की जानकारी देकर डाउनलोड करवाया व इसके प्रचार प्रसार तथा बूथ पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ की अद्यतन जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस अवसर पर डीएईआरओ श्रीराम मीना, नन्दलाल नापित, राजेश शर्मा, भगवत मीना, श्रीमती अनीता अवस्थी दौलत मीना, भगवान सिंह, सुरेश शर्मा, दिनेश डोई सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही महुआ कस्बे में मंगलवार को निकाली गई दशहरा रैली में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता झांकी निकाली गई जो आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दे रही थी जिनमें श्रीमती अनीता अवस्थी, सीता अग्रवाल, हरिराम, जगराम, दीपिका खंडेलवाल, लखन अंगिरा, ऋषिकेश शर्मा ,उमेश जांगिड़, कुलदीप गुर्जर, विजयसिंह मीणा सहित आम मतदाता उपस्थिति रहे|