महुआ में मतदाता संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईआरओ (एस.डी.एम.) महवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप गतिविधियो के तहत मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा बताया की महुआ विधानसभा क्षेत्र के 75% से कम मतदान वाले बूथों हल्देना, नांगल चारण, ठोड़ी का वास में बुधवार को कला जत्था कलाकारों ने मतदाता जागरूकता गीतों से आम मतदाता को मतदान के किए प्रेरित किया तथा उपस्थित मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाई
साथ ही महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के पास रह रहे घुमन्तु जाति के मतदाताओं के साथ स्वीप टीम ने मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता शपथ दिलाई तथा "हम है तैयार हमारा वोट हमारा अधिकार" के तहत वोटर सेल्फी ली गई इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, रोहिताश शर्मा, हरिराम योगी, नन्दलाल नापित, अनिता अवस्थी, राजेश मीना, भगवत मीना, राजेश शर्मा, मुकेश कुमार, अनुराग शर्मा, जगराम मीना, डॉ. महेश मीना, रमेश मीना, शम्भु दयाल, योगेन्द्र शर्मा, रामसिंह वर्मा सहित घुमन्तु समुदाय के मतदाता व आम मतदाता उपस्थिति रहे