महुआ मैं धूमधाम से मनाया दशहरा निकली झांकियां 51 फुट का जलाया रावण मेघनाथ हुई आतिशबाजी
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 24 अक्टूबर महुआ खंड मुख्यालय पर मंगलवार दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया दशहरा कमेटी महुआ की ओर से हर वर्ष की बात ही इस वर्ष भी शुभ दशहरा महोत्सव में भव्य झांकियां, हरियाणा यूपी राजस्थान के कलाकारों के द्वारा तैयार की गई दर्जनों आकर्षक झांकियां के साथ महवा के नागरिकों के द्वारा तैयार की गई प्रतियोगिता वाली दर्जनों झांकियां का नजारा देखने ही बन रहा था इस अवसर पर हनुमंत अखाड़ा की ओर से अखाड़ा निकाला गया जहां अखाड़े के पहलवानों ने अनेक कलाकारियों से लोगों का दिल जीत लिया झांकियां इस बार दादू मैरिज होम भरतपुर रोड से प्रारंभ होकर हिंडौन बस स्टैंड से होकर के तहसील रोड ,गुर्जर मोहल्ला होते हुए गोपीनाथ जी के मंदिर से मुख्य बाजार में प्रवेश कर मुख्य बाजार होते हुए गणेश चौक मंदिर, प्रधान जी का कटला , सब्जी मंडी, से वापस हाईवे भरतपुर रोड से मोटू का रोड के सामने से माली मोहल्ला, नत्थी की चक्की होते हुए , पुरानी तहसील पर संपूर्ण होगी वही रावण का दहन का कार्यक्रम राज के टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ जहां भगवान राम ने पहुंचकर रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया इस दौरान अनेक सामाजिक संगठन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा का स्वागत किया