राज इंटरनेशनल स्कूल महुआ में वार्षिक खेल कूद दिवस की धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच चैंपियंस को कहा- अलविदा: अगले साल में मिलने का वादा भी लिया
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल महवा के स्टेडियम में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार धूमधाम से समापन हुआ । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ क्लोजिंग सेरेमनी में कलाकारों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम मे ओपनिंग की तरह क्लोजिंग के दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन कबड्डी जैवलिन थ्रो शॉट पुट अनेक इवेंट के फाइनल में जीते हुए खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने कहां की खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं हार से प्रेरणा लेकर खिलाड़ी जीत की ओर अग्रसर हो इस दौरान स्कूल के झंडे को परेड के दौरान महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा ससम्मान उतारकर शारीरिक शिक्षक अजयवीर को दिया उन्होंने प्रधानाचार्य आर.के उपाध्याय को सम्मान सहित स्कूल के झंडे को दिया। 12वें वार्षिक खेलकूद के समापन की घोषणा की। यहां अनेक गानों पर भांगड़ा पेशकर दर्शकों की दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि दिनेश खंडेलवाल को स्कूल के चेयरमैन रामकिशोर मीणा ने स्वाफा एवं माला पहना कर अभिनंदन किया। उन्होंने खेलकूद के महत्व के बारे में बताया उन्होंने बताया कि खेलकूद एक जीवन का अंग है विद्यालय की डायरेक्टर मिश्री देवी मीणा ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम मे पधारने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश खंडेलवाल महुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी तहसीलदार हरकेश मीना, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल मीणा पत्रकार हरिसिंह नांगलोत,राजेश भारद्वाज, संजय लाटा, मोहन तिवाड़ी, एचडीएफसी बैंक ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र अवस्थी, देवप्रकाश माणिक, चिम्मन मीना पटेल व्याख्याता राजन मीणा, हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश मीणा, राधा कृष्ण भारद्वाज, हर्ष जोशी, इंजीनियर ओम प्रकाश मीणा ने भी अपने विचार प्रकट किए इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथबच्चो के माता-पिता एवं अध्यापक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।