घर-घर में तैयार हो रही माता की चुनरी: उदयपुरवाटी से निकलेगी मां शाकंभरी की 7000 फीट लंबी यात्रा
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सीकर जिले के नीमकाथानामे भी मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा के महिलाएं बूटी लगाकर तैयार कर रही हैं l मां शाकंभरी कुटुंब परिवार सकराय धाम की ओर से 6 जनवरी को मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक मां शाकंभरी की 7000 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है जिसके तहत खेतडी मोड़ , नीमकाथाना पर स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला भवानी सिंह मीणा के निजी आवास पर महिलाएं माता की चुनरी के बूटी, गोटा लगाकर माता की चुनरी को तैयार किया जा रहा है ।कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि माता की चुनरी यात्रा को लेकर माता की चुनरी तैयार करने के लिए घर-घर चुनरी वितरित की गई है ।घर में महिलाओं की ओर से माता के मंगल गीत गाते हुए माता की चुनरी तैयार की जा रही है । सभी चुनरिया तैयार होने के बाद उनको जोड़कर 7000 फीट की चुनरी बनाई जाएगी । 6 जनवरी को माता के प्राकट्य दिवस पर उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक यात्रा निकालकर चुनरी माता को अर्पित की जाएगी । चुनरी पद यात्रा में देश के अलग-अलग राज्यों से सहित विदेशों से भी माता के भक्तों भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। दूसरी ओर कोरोना के चलते 2 साल बाद माता की चुनरी यात्रा प्रस्तावित होने पर माता के भक्तों में काफी उत्साह है इससे पूर्व माता की पांच चुनरी यात्रा निकल चुकी है।