समय पर बुबाई से फसल उत्पादन में होती है वृद्धि- डॉ. मीणा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी उपखण्ड के गांव राफ में किसान केन्द्र पर लुपिन फाउन्डेसन की ओर चोधरी चरण सिह के जन्म पर किसान दिवस कार्यक्रम बीओडी गंगा सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। लुपिन के राजू बंधेल ने बताया है कि फाउन्डेशन की तत्वाधान में चौधरी चरण सिंह के जन्म पर किसान दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगेन्द्र मीणा, विशिष्ठ अतिथि डॉ कृष्ण अवतार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र बेलारा,कुम्हेर द्वारा किसानों को कृषि दिवस पर बागवानी, पशुपालन एंव किसान उत्पादन संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। विशिष्ट अतिथि रजनीकांत सहायक कृषि अधिकारी सीकरी ,अजय सिंह कृषि पर्यवेक्षक मालिकी द्वारा सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया इस अवसर पर सम्मानित सदस्य समालिया राम मीणा इंदौली जैविक कृषि,मांगीलाल यादव जैविक बागवानी,सोना देवी सखी डेरी संचालन में 102 महिला जोडऩे पर लूपिन फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया है। लूपिन फाउंडेशन भरतपुर के सालों हेंब्रोम प्रभारी पहाड़ी ने लूपिन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हरभान सिंह,ओम प्रकाश, नन्नू सिंह, सौराब,सुमित श्रीवास्तव ,श्याम सिंह, राजू बघेल,मनफूल सैनी ,दीपक शर्मा ,विश्वेंदर सिह सहित किसान मोजूद थे