देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती को बाल-दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए के जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रात 8:00 बजे मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली रवाना होकर मल्टीपरपज चौराहा से सर्किट हाउस होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेगी जहां प्रातः8.30बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। लोहागढ़ स्टेडियम से भी युवाओं की मिनी मैराथन दौड़ विभिन्न मार्गों से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेगी।बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न विधालयो में चित्रकला, निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं के साथ साथ बाल मेला का भी आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल ने विभिन्न विभागों की बैठक लेकर बाल दिवस के कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र आर्य, सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमसिंह कुन्तल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक आर डी बंसल,समसा जिला परियोजना अधिकारी अनित शर्मा सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।