भाजपा नेताओ का किया स्वागत, ग्रामीणो ने बताया अभाव अभियोग
भरतपुर,राजस्थान
बयाना,(11 सितम्बर) जिले के भाजपा नेताओ ने यहां के नेहरा क्षेत्र के गांवो का दौरा व जनसम्पर्क कर ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उनका गांव जसपुरा मौरौली स्थित लोक देवता टोटाबाबा के मंदिर में फुल मालाऐ व साफे पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया गया। इस दौरान सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद रामस्वरूपकोली जिला अध्यक्ष डा0शैलेषसिहं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, बन्ध बारैठा मण्डल अध्यक्ष मानसिहं पटैल, भूदेव धाकड ,शहर मण्डल अध्यक्ष आनन्द उपाध्याय, भाजपा मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा नेताओ ने राज्य सरकार को आडे हाथ लेते हुऐ कहा कि काग्रेंस सरकार की कथनी और करनी में भारी अन्तर है, लगभग दो साल का समय होने केे बाबजूद यह सरकार अपने चुनावी वादो को अभी तक पूरा नही कर सकी है। आपसी अन्तर कलह से जुझ रही इस सरकार को जन समस्याओ के निदान की कोई चिंता नही है। उन्होने कहा कि वैर भुसावर विधानसभा क्षेत्र के मंत्री होने के बाबजूद और बयाना रूपवास से काग्रेंस का विधायक होने के बाबजूद सडको तक की हालत को नही सुधरवाया जा सका है। काग्रेंस के विधायक भी सत्ता के नशे में अपना कतव्र्य भूल चुके है। इस दौरान ग्रामीणो व किसानो ने उनसे बयाना-तालचिडी हाईवे की जर्जर हालत से अवगत कराते हुऐ उसका निर्माण कराने व गांव महरावर और कलसाडा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सको व चिकित्साकर्मीयो के अभाव के चलते ग्रामीणो को हो रही असुविधाओ से अवगत कराते हुऐ उनका निदान कराने की भी मांग की। ग्रामीणो ने भाजपा नेताओ के समक्ष बिघुत निगम पर बिघुत उपभोक्ताओ व किसानो का बिजली के बिलो और बीसीआर के नाम पर उत्पीडन किये जाने की भी शिकायत की।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट