युवा शिक्षक संघ ने वेतन कटौती के आदेशों के विरोध में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (11 सितम्बर) राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 आपदा प्रबंधन के तहत शिक्षको के वेतन से कटौती के आदेशों के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम सुनील आर्य को सौपा । जिसमें शिक्षकोें ने कटौती आदेशों को निरस्त करने के साथ ही मार्च का बकाया वेतन भुगतान कराने, उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर लगी रोक हटाए जाने की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि वेतन कटौती आदेशों से शिक्ष्को एवं कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात होगा । इसके अलावा शिक्षकों ने बताया कि स्थानातंरणों पर रोक के कारण कई शिक्षकों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट