नवोदय विद्यालय छोंकडवाडा में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का हुआ कार्यक्रम
भरतपुर, 25 जनवरी। पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय छोंकरवाडा भरतपुर में भारत सरकार (शिक्षा मंत्रालय विभाग) के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भरतपुर एवं डीग के विद्यालयों ने भागीदारी निभाई, जिसका उद्देश्य सभी स्कुलो से चयनित प्रतिभागियो को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव कराना था।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा भारद्वाज ने बताया किकुल 23 विद्यालयों के 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस उत्सव के अर्न्तगत तीन प्रतियोगिताएं (निबंध लेखन, कविता लेखन एवं पेंटिंग) आयोजित की गई जिसमे चयनित सभी प्रतिभागियो ने पूर्ण उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन तीनो प्रतियोगिताओ में कुल 54 (प्रत्येक विद्यालय से एक छात्र व एक छात्रा) ने भाग लिया। जिला स्तरीय योग्य निर्णायक समिति द्वारा निष्पक्ष भाव से दोनो जिलो से 30-08 प्रतिभागियों को चयनित कर उनका साक्षात्कार लिया गया एवं छात्र व छात्राओं के अलग-2 लिए गए साक्षात्कार के परिणाम को गोपनीय रूप से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है तथा नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय (नोएडा) द्वारा भेजी गई ई-मेल पर प्रेषित किया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा भारद्वाज के सानिध्य में सभी विद्यालय के शिक्षकगण, दोनो जिले से पधारे अधिकारी, मार्गरक्षी, निर्णायक गण, द्वारा कार्यकम को ऊचाइयाँ प्रदान करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। यह कार्यक्रम कक्षा 09 से 12 तक के चयनित प्रतिभाशाली छात्रो के लिए अनुभवात्मक एवं प्रेरणादायक कार्यकम था जो कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से औतप्रोत एवं युवाओ को विकसित भारत के लिए एक मशाल धारक बनाने में योगदान देगा। जिलास्तर पर चयनित मे से दो विद्यार्थी (बडनगर) गुजरात अनुभव आधारित शिक्षा अर्जित करने हेतु भ्रमण पर वडनगर, गुजरात जाएंगे।
---00---