वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यागंजन होम वोटिंग के जरिए डाल सकेंगे अपना वोट

14 से 19 नवम्बर को मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर करेंगे वोट एकत्रित

Nov 10, 2023 - 19:29
Nov 10, 2023 - 20:21
 0
वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यागंजन होम वोटिंग के जरिए डाल सकेंगे अपना वोट
प्रतीकात्मक फोटो

भरतपुर,::-  जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के सम्बंध में कार्यक्रम और रूट चार्ट तैयार कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जायेगा एवं प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये जाने वाले मतदाताओं के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु द्वितीय भ्रमण 20 नवम्बर से 21 नवम्बर तक किया जायेगा।

2196 मतदाताओं के लिए 99 मतदान दल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2196 मतदाता होम वोटिंग करेंगे इनमें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 1646 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 550 है जिनके लिए 99 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है।

विधान सभावार ये करेंगे होेम वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कामां में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 189 एवं दिव्यांग मतदाता 51 है जिनके लिए 15 मतदान दल, नगर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 145 एवं दिव्यांग मतदाता 46 है जिनके लिए 13 मतदान दल, डीग-कुम्हेर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 336 एवं दिव्यांग मतदाता 98 है जिनके लिए 19 मतदान दल, भरतपुर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 182 एवं दिव्यांग मतदाता 98 है जिनके लिए 14 मतदान दल, नदबई में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 328 एवं दिव्यांग मतदाता 108 है जिनके लिए 14 मतदान दल, वैर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 231 एवं दिव्यांग मतदाता 47 है जिनके लिए 12 मतदान दल, बयाना में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 235 एवं दिव्यांग मतदाता 102 है जिनके लिए 12 मतदान दलों को लगाया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow