भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बांटे पत्रक, गिनाई उपलब्धियां
रूपवास भरतपुर
रूपवास 10 जून। उपखंड के गांव जरैला स्थित एक पैट्रोल पम्प पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ शैलेषसिंह के मुख्यआतिथ्य व पूर्व जिलाध्यक्ष भानूप्रताप राजावत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला महामंत्री भगवानदास, गिरधारी गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन रारह, आईटीसैल अध्यक्ष कुलदीप नरूका, पूर्व विधायक बच्चू वंशीवाल आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आपसी कटुता व भेदभाव भुलाकर पार्टी हित में एक जुट होकर काम करने की अपील करते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की सफलता व उपलब्धियों का बखान करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाऐं दी गई और बताया कि जितने काम मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए उतने काम 70 साल के इतिहास में कभी नही हुए। बैठक में जिलाध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत व सहयोग और संकल्प अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग का आव्हान किया और बताया कि आगामी 14 जून को भरतपुर में होने वाली वर्चुअल रैली का सफल बनाने के लिए सभी अभी से जुट जाए। इस दौरान भाजपा सरकार से संबंधित पत्रक भी बांटे गए।बैठक में शहर अध्यक्ष रवि फौजदार, उच्चैन मंडल अध्यक्ष महावीर डागुर, एससी मोर्चा अध्यक्ष दुर्गेश बटौलिया, ओबीसी मोर्चाध्यक्ष गिरधरसिंह, महामंत्री नरेशचंद, जगदीश सिंह, जगतारसिंह, संजय जादौन आदि भी मौजूद रहे।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट