महिलाओं पर बढ़ते अपराध रोकने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
दौसा,राजस्थान
दौसा (6 अक्टूबर) सामाजिक न्याय एवं विकास समिति द्वारा दोसा जिला मुख्यालय के सोमनाथ चौराहा दौसा में मंगलवार को देश सहित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध हिंसा रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर महिला हिंसा के साथ हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में समर्थन दिया।
संस्था के सचिव गोपाल राम वर्मा ने बताया कि एन सी आर बी की 2019 की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 405861 मामले दर्ज हुए, इनमें से 10-2 प्रतिशत यानि करीब 41350 मामले राजस्थान के है। रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार देश में हर रोज 88 मामले घटित होते हैं इनमें से 14 मामले नाबालिग बच्चियों के है। राजस्थान में बलात्कार के कुल 5997 मामले दर्ज हुए जिनमें से 1313 मामले नाबालिग बच्चियों के है। हमारा मानना है कि लोगों को सोच बदलने की जरूरत है। अभियान के दौरान महिला हिंसा की रोकथाम के लिए एक पेपर वितरित किया गया जिसके माध्यम से लोगों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने की अपील की गई। अभियान में युवक, युवतियों, अधिवक्ताओं, सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर संस्था की टीम के अनुराग सुराणा, अभिमन्यु सिंह, आदित्य राज, अनूप सिंह जोनवाल, हर्ष अखिलेश एवम् अर्चना मीरा विद्या मंदिर समिति महुआ के व्यवस्थापक अवधेश अवस्थी भी उपस्थित रहे
- संवाददाता अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट