स्वीप टीम ने बिहारी जी के मंदिर में फाग उत्सव पर महिला मतदाताओं सहित आम मतदाता को मतदान के प्रति किया जागरूक
महुवा (अवधेश अवस्थी) लोकसभा आम चुनाव 2024 में आम मतदाता को जागरुक कर मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर महुवासहायक निर्वाचन अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा बुधवार को फाग उत्सव सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है | स्वीप टीम के कार्यक्रम अनुसार बुधवार को स्वीप टीम द्वारा महुवा उपखंड मुख्यालय के तहसील रोड श्री बिहारी जी के मंदिर मैं स्वीप टीम श्रद्धालु महिलाओं सहित आम मतदाता द्वारा फाग उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा भगवान बिहारी जी महाराज के फाग उत्सव पर गीतों के माध्यम से फाग उत्सव का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति आमजन को जागरूक रहकर अपनी मत का प्रयोग करने का शपथ लेते हुए नाचते गाते फाग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर स्वीप टीम प्रभारी रोहताश शर्मा, श्रीमती अनीता अवस्थी, हरिराम योगी, नंदलाल नापित ,हरेंद्र सिंह, सीता गुप्ता सुशीला मीणा पुष्पा गुप्ता बुद्धि देवी योगी राजेश मीणा पुष्पा पंडित श्याम सुंदर शर्मा स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं ,सहित आम मतदाता मौजूद रहे