गायत्री परिवार दौसा द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार को 509 कट्टे गेहूं दो ट्रैकों के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महुआ(अवधेश कुमार अवस्थी ) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित अनाज मंडी में गायत्री परिवार दोसा द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे वह निर्धन व्यक्तियों को बांटने हेतु 509 कट्टे गेहूं से भरे दो ट्रक को शांतिकुंज प्रतिनिधियों के तत्वाधान में हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया
शांतिकुंज प्रतिनिधि बल्लू राम प्रजापत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में लगातार चल रहे भंडारे भोजन व्यवस्था के साथ प्राकृतिक आपदा के समय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर वितरण करने हेतु गायत्री परिवार दौसा से जुड़े साधकों द्वारा शांतिकुंज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 509 कट्टे गेहूं के भरे हुए शांतिकुंज हरिद्वार से आए दो ट्रकों को महुआ अनाज मंडी से गणमान्य नागरिकों के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े साधकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर महुआ से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया
इस अवसर पर भामाशाह किशोरी लाल टूडियाना वाले सुमन अजमेरा सतीश अग्रवाल मोहन लाल पूर्व सरपंच करीरी वाले अशोक वशिष्ठ दिनेश सिद्ध गो पुत्र अवधेश अवस्थी ललिता शर्मा प्यारे लाल शर्मा डॉक्टर कृपा शंकर शर्मा लालसोट के सुभाष शर्मा डॉ हंसराज मीणा सिकराय से ओम प्रकाश गुप्ता सत्यनारायण शर्मा दौसा रामबाबू खंडेलवाल बाबूलाल शर्मा रामनारायण शर्मा रमा शर्मा रमेश लाटा मोहनलाल शर्मा वैद्य रूपनारायण मांमोडीया रामजी लाल गुप्ता बांदीकुई से रामजी लाल गुप्ता सुभाष अवस्थी डॉक्टर राजेश धाकड़ सहित दर्जनों गायत्री परिवार साधक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।