राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ
मकराना (मोहम्मद शहजाद) खेलो को बढ़ावा देने राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल 2023 का शहरी ओलंपिक खेल का शुभारंभ मकराना के रफी अहमद किदवई स्टेडियम में समारोह पूर्वक हुआ। समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत थे। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ओलंपिक ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात विभिन्न टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन गैसावत ने संबोधित करते हुए कहा की पहले ये ओलंपिक खेल विदेशों में खेले जाते थे लेकिन अब हर गांव शहर में ये खेल खेले जा रहे है। इसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने कहा की ये अच्छा अवसर है जिससे आमजन ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन सकता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की फुटबॉल का खेल रफी अहमद किदवई स्टेडियम में, टेनिस बॉल क्रिकेट के मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुणावती एवं बाकी अन्य सभी खेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलेरिया नाडा मकराना में खेले जाएंगे। सभी खेलों की जानकारी के लिए खिलेरिया नाडा स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अतिथियों के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को ओलंपिक टी शर्ट एवं कीट वितरित की गई। सभापति समरीन भाटी ने ओलंपिक खेल की शपथ दिलाते हुए कहा की सभी को शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी रुचि रखनी चाहिए, उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कहीं। खेलो के शुरुआत की घोषणा जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने की और खिलाड़ियों के बीच पहुंच कर परिचय लेते हुए फुटबॉल पर किक लगाकर मैच की शुरुआत की। इस दौरान नगर परिषद के कार्यालय अधीक्षक अशफाक अहमद, सीबीईओ दीपक कुमार शुक्ला, एसीबीओ रविराज सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, नीरू राठौड़, देवकरण गुर्जर, इकरामुद्दीन, रामचंद्र, राजकुमार, स्काउट के रामदेव पारिक, अब्दुल रऊफ, पार्षद शांति देवी, शक्ति सिंह चौहान मोहम्मद इरशाद गैसावत, मंसूर अख्तर चौधरी, ईश्वरलाल बंजारा, फूलचंद परेवा, मोहम्मद खालिक, साजिद भाटी, मनोनीत पार्षद असलम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, बिरधाराम नायक, मोहम्मद शरीफ चौधरी, शफी उर्फ बबलू गैसावत सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।