महुआ में 21 फरवरी को आयोजित होगा सर्वजातीय विवाह सम्मेलन:हेलिकॉप्टर से होगीं मन्दिरो व मंडप पर पुष्प वर्षा
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 19 फरवरी महुआ में विधायक ओमप्रकाश हुडला की प्रेरणा से आयोजित सर्वजातीय विवाह सम्मेलन की तैयारियां को लेकर विधायक ओम प्रकाश हुडलाने रविवार को महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी नगर पालिका जेईएन मुकेश मीणा सहित प्रशासन के साथ राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा के खेल स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया जिसमें 21 फरवरी को मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल और उनकी टीम भाग लेगी। साथ ही महवा विधानसभा क्षेत्र में मन्दिरो पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई जावेगी इस विवाह सम्मेलन में कई जोड़ों का विवाह होगा
विधायक ओम हुडला ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को निमंत्रण पत्र देकर तथा फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाली बेटियो को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से भजन गायन का भी आनंद लेने की अपील की है। गौरतलब है कि पिछले लगभग एक दशक से महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला द्वारा ₹1 में बेटियों के हाथ पीले करते आए हैं और वह अभी वर्तमान में हजारों बेटियों के हाथ पीले कर चुके हैं और आगे भी लगभग 5000 बेटियों के हाथ पीले अपने जीवन काल में करने का लक्ष्य तय किया हैं।