स्वीप कार्यक्रम के सफल आयोजन किये जाने पर बढ़ा मतदान प्रतिशत -रलावता

Nov 27, 2023 - 18:07
 0
स्वीप कार्यक्रम के सफल आयोजन किये जाने पर बढ़ा मतदान प्रतिशत -रलावता

बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) बांदीकुई विधानसभा चुनाव 2023 में स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता के निर्देशन में विधालय संचालन से पूर्व व पश्चात तथा राजकीय अवकाश में प्रचार -प्रसार कर चुनाव प्रतिशत बढ़वाने के लिए जज्बा व जुनून का लक्ष्य तय किया।  08 सितंबर को नव भारत साक्षरता मिशन के तत्पश्चात मैंने यह तय किया कि बिना विभागीय आदेश के इस बार बांदीकुई में गत विधानसभा चुनाव से इस बार अधिक मतदान प्रतिशत हो जिसके लिए शुरुआती दौर में 24 सितंबर को नव भारत साक्षरता परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा स्वीप कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।
स्वीप कार्यक्रम में सबसे पहले मतदान प्रतिशत बढ़वाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीचूपाड़ा खुर्द में उपस्थित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़वाने में सहयोग करने का आह्वान करते हुए अन्य शिविरों में उपस्थित प्रधानाध्यापक व पीईईओ, प्रधानाचार्यो को जागरूक करते हुए विधालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलवाने का प्रयास सफल रहा।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मददगार बने विधालयों के बालक -बालिकाएं। क्योंकि हर मतदाता परिवार से शिक्षा अर्जित करने के लिए बच्चे शिक्षक के पास आते हैं और शिक्षक के निर्देशन में बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम जिले में बांदीकुई को प्रथम मुकाम हासिल हुआ। वहीं विभागीय आदेशों की अनुपालना में स्वीप टीम के सदस्य पीतम सिंह, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संतराम यादव ने भी विधालयों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। 4 अक्टूबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीचूपाड़ा खुर्द में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित संभागियों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप प्रखर-कन्हैयालाल रलावता एवं स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप सदस्य प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा, संतराम यादव ने अपने लोक गीतों से आग्रह करते हुए महिलाओं को रैली आयोजित कर मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई।जिसका परिणाम यह रहा है प्रत्येक ढाणियों में व गांवों तथा शहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी ने महिलाओं को बढ़ चढ़ कर वोट  डलवाने के लिए प्रेरित किया तथा स्वीप प्रखर द्वारा विधालयों में मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व नारे लेखन सहित रैलियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता की चेतना जागृत की साथ ही स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता ने भी गैर सरकारी संस्थाओं में उपस्थित होकर मतदान प्रतिशत बढ़वाने हेतु मेहंदी व रैली आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया। तथा स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता हेतु गांवों में उपस्थित होकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, महिला सुपरवाइजर ने भी मतदाता जागरूकता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सीबीईओ के निर्देशन में  विधालयों में लगे स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को प्रचार- प्रसार कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित एस.एम.सी. एवं एस.डी.एम.सी.कार्य शालाओं में उपस्थित संभागियों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु शपथ ग्रहण करवाते हुए आचार संहिता में कोई उलंघन नहीं कर सके जिसके लिए सि-विजिएल एप, वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड करवाते हुए मतदान बूथ पर सभी को मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया।
  स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता, स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा, स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप सदस्य प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, महेश बनापुरिया सहित जिला स्वीप प्रभारी महेश आचार्य मय टीम दौसा द्वारा पर्यटक स्थल आभानेरी फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता हेतु ऊंट गाड़ी से गांव में मतदाता जागरूकता हेतु रैली, कच्ची घोड़ी व कठपुतली नृत्य के माध्यम से तथा महिला महाविद्यालय आभानेरी व बांदीकुई के युवा युवतियों द्वारा तथा स्काउट व गाइड के द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील का प्रभाव यह हुआ कि बांदीकुई में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। तथा ई.एल.सी.व हेला टोली बनाकर लोगों को प्रेरित करने की योजना भी मददगार साबित हुई।
चुनाव प्रतिशत बढ़वाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित रैली, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर तथा नेहरू युवा केंद्र के युवाओं की साईकिल रैली आयोजित ने बांदीकुई में मतदाता जागरूकता में चार चांद लगाये। वहीं स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने जगह-जगह जाकर घूमन्तू परिवार, गाडियां लुहार एवं परचूनी की दुकान पर सामान क्रेताओं व चौराहों पर मजदूरों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संकल्प दिलाया तथा स्वीप टीम सदस्य प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा व स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा एवं स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में उपस्थित होकर कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
वहीं स्वीप प्रखर, स्वीप टीम सदस्यों द्वारा दुकानों पर, वाहनों पर, चौराहों पर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप व मिठाइयों के डिब्बों पर स्टीकर लगाये जिसका परिणाम यह हुआ कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदान करने का संकल्प लिया।
  वहीं महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, तकनीकी संस्थानों, स्काउट व गाइड, गैर सरकारी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रंगोली, पोस्टर, नारे लेखन, रैलियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वहीं मानव श्रृंखला बनाकर, युवाओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़वाने का आह्वान किया गया कारगर साबित हुआ। विजय दशमी को दशहरा मैदान में उपस्थित लोगों को कठपुतली नृत्य के माध्यम से एवं मतदान शपथ दिलाते हुए सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए अपील की।
  वहीं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रजनीश चौधरी एवं विकास अधिकारी सुनील कुमार मीना पंचायत समिति बांदीकुई के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, स्काउट-गाइड व महिला महाविद्यालय बांदीकुई की छात्राओं, प्रताप आदर्श विद्या मंदिर बांदीकुई के छात्रों,नव मतदाता, महिला मतदाताओं, किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा, केन्द्रीय विद्यालय, रेलवे उमावि बांदीकुई सहित कर्मचारियों द्वारा निकाली गई विशाल रैली आयोजन से बांदीकुई में विगत विधानसभा चुनाव से अधिक मतदान प्रतिशत अधिक हुआ।
  चुनाव तिथि को स्वीप वार रूम प्रभारी कन्हैयालाल रलावता के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, राजीविका महिलाओं व स्काउट व गाइड द्वारा दिन भर छः राउण्ड में बीएलओ व हेला टोली सदस्यों को दूरभाष पर मतदान प्रतिशत बढ़वाने हेतु प्रेरित करना कारगर साबित हुआ।कम मतदान प्रतिशत बूथों पर स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं को भेजनें के लिए बीएलओ सहित हेला टोली सदस्यों पर नजर रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़वाने हेतु प्रेरित किया जिसका परिणाम यह हुआ कि दौसा जिले में बांदीकुई को प्रथम मुकाम हासिल हुआ।
  जिला स्वीप प्रभारी महेश आचार्य, जिला स्वीप वार रूम प्रभारी AENभगवान सहाय बैरवा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार व नायब तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीना, सीबीईओ सम्पत राम मीना बांदीकुई स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम को पूर्ण मनोयोग से सफल आयोजन हेतु प्रेस एवं तकनीकी रूप में सभी संवाददाता बन्धुओं ने प्रचार -प्रसार में पूर्ण सहयोग किया जिसके कारण जिले में बांदीकुई को प्रथम मुकाम हासिल हुआ।
  सभी के सहयोग से विगत चुनाव से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़वाने में स्वीप कार्यक्रम की मुख्य भूमिका रही। साथ ही मैं सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार जांबाज़ सैनिक की तरह धैर्यवान होकर मतदान करवाने में सफलता हासिल की। मैं सभी से आगे भी इसी प्रकार से आशा करता हूं कि विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई के मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।  
       पूर्ण आशा के साथ सभी को कोटि-कोटि प्रणाम।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................