ईनामी गौतस्कर की हत्या के मामले में गौरक्षको की तलाश जारी: भिवानी पुलिस ने डाला डेरा

मृतक जुनैद के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज, जानलेवा हमले, अवैध हथियार सहित गोतस्करी के मामले दर्ज, अलवर के लक्ष्मणगढ़, सीकरी, पहाड़ी और नगर में मामले दर्ज

Feb 20, 2023 - 22:35
Feb 20, 2023 - 23:35
 0
ईनामी गौतस्कर की हत्या के मामले में गौरक्षको की तलाश जारी: भिवानी पुलिस ने डाला डेरा

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) गोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश यादव की वायरल विडियो के बाद ईनामी गौतस्कर जुनेद व नासिर हत्या कांड में नया मोड आ गया है। गौतस्कर व गौरक्षको के बीच हुए घटनाक्रम में मोनू मानेसर के बाद अब मोनू राणा भिवानी का नाम उजागर हो गया है। रिन्कू सेनी की गिरफ्तारी व मरोडा मे महिला के गर्भपात के बाद हिन्दूवादी संगठन भी मैदान मे आ गए है। वही घाटमीका में मामले का हवा देने के लिए राजनेतिक पार्टी के नेताओ के आने जाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस भिवानी सहित हरियाणा के अलग अलग स्थानो पर अरोपी की तलाश मे दबिश देने में जुटी है। पांच दिन गुजरने के बाद पुलिस को सफलता हाथ नही लगी है। पुलिस गिरफ्तार रिन्कू सेनी से पूछताछ करने में जुटी है। जिसे 22 फरवरी को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

राजस्थान पुलिस की हरियाणा मे दबिश के दौरान महिला के गर्भपात के मामले मे जॉच अधिकारी नियुक्त: शव निकालकर होगा पोस्टमार्टम

हम बता दे की मोनू उर्फ मोहित यादव मानेसर की टीम मे गिरफ्तार रिन्कू सेनी है। जबकि मोनू राणा उर्फ नरेन्द्र पुत्र जय भगवान भिवानी के पालूबास का रहने वाला है। जिसकी टीम मे अनिल मुरथल, विकास आर्य जो गोरक्षक बताऐ जाते है। मोनू मानेसर की टीम के खिलाफ गोपालगढ थाने मे जुनेद व नासिर के अपह्रण का नामजद मामला दर्ज होने के बाद 16 फरवरी को भिवानी के लोहारू के जंगल में नरकंकाल मिलने के बाद राजस्थान व हरियाणा पुलिस मे हडकंप मच गया।

वायरल विडियो के अनुसार मारपीट से गौतस्करो की हालत खराब होने के कारण हरियाणा पुलिस ने नासिर-जुनेद को गिरफ्तार करने से मना कर दिया। उसके बाद दोनो के नरककांल लोहरू के एंकात जंगल मे मिले। गोपालगढ पुलिस को मानेसर के मोनू उर्फ मोहित यादव की नामजद अपह्रण के मामले में गौतस्कर जुनेद व नासिर की हत्या के मामले मे भिवानी (हरियाणा) के पालूवास निवासी मोनू राणा उर्फ नरेन्द्र पुत्र जयभगवान की पुलिस को तालाश है। 

बिना जॉच किए गौरक्षको को किया गिरफ्तार: तो हरियाणा-राजस्थान में होगा उग्र आन्दोलन- विश्वहिन्दू परिषद

सूत्रो के अनुसार पुलिस टीम मोनू राणा टीम के साथियो की तलाश मे भिवानी के उचहाना के सक्रिट हाउस में डेरा डाली पडी है। उधर हरियाणा में मोनू मानेसर के खिलाफ केई मामलो मे वाछित होने के कारण उसकी हरियाणा पुलिस तलाश कर रही है। डबल-मडर की गुथ्थी को सुलझाने के लिए गोपालगढ के थाना प्रभारी रामनरेश ने हरियाणा पुलिस के साथ रविवार को फिरोजपुर झिरका सहित अन्य स्थानो की सीसीटीवी फुटेज खगाले है। लेकिन पुलिस को कामयावी नही मिली है।

विडियो वायरल में डबल-मडर मे सवाल मांगते है जवाव

  • 1- गौरक्षको ने गौतस्करो को मारपीट कर अधमरा कर हरियाणा पुलिस के पास पहुचे तो पुलिस ने एक्सन क्यो नही लिया?
  • 2- यदि उनको गोपालगढ थाने इलाके मे मारा पीटा तो उनको बचाने कौन आया। किसने देखा ।
  • 3- एफ.आई.आर के अनुसार चाय की होटल पर सूचना देने वाला कोन था? उसका खुलासा क्यो नही?
  • 4- नामजद आरोपियो के नाम किसने बताऐ?
  • 5- पुलिस ने अपह्रण की सूचना के बाद पीछा क्यो नही किया?

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है