महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर में आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र किये गये जारी

Jun 5, 2023 - 20:09
 0
महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर में आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र किये गये जारी

जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)

जनूथर:-सोमवार को कस्बा जनूथर के निकटवर्ती गांव दांतलौठी में एसडीएम रवि कुमार गोयल की अध्यक्षता में दो दिवसीय महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर का समापन हुआ।शिविर में चिरंजीवी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000रुं किये जाने कामधेनु पशु बीमा सहित 10योजनाओं में लोगों ने बढचढकर पंजीयन कराया।शिविर दिव्यांगजनों को आखिर खुशी की सौंगात लेकर आया जहां वर्षों पूर्व रजिस्ट्रेशन करा चुके दिव्यांगजनों को शिविर के दौरान निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये।8वर्षीया रीना कुमारी  को जैसे ही निशक्तता प्रमाण मिला कि परिजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड गई।एसडीएम रवि कुमार गोयल द्वारा आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र सौंपे।इसी दौरान एसडीएम ने दरियादिली दिखाते हुए समाज कल्याण विभागीय कर्मचारी को दिव्यांगजन रीना कुमारी को ट्राई साईकिल मुहैया कराये जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।शिविर में जनाधार नामांकन नवीन पेंशन आवेदन पेंशन का वार्षिक सत्यापन मनरेगा राजस्व बिजली पानी सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।ग्राम नगला जनूथर के ग्रामींणों ने कस्बा जनूथर से जोडने वाले सडक मार्ग पर जलभराव की समस्या को एसडीएम के समक्ष रखा तो वहीं परिवादी हरिओम सिंह ने कोपरेटिव बैंक की हिस्सा संबंधी राशि के भुगतान किये जाने को लेकर अपनी पीडा रखी।दांतलौठी के ग्रामींणों ने गांव में पेयजल की समस्या के चलते चंबल के पानी की सप्लाई किये जाने को मांग पत्र सौनपा।शिविर में नायब तहसीलदार दुष्यंत कुमार शर्मा विकास अधिकारी सुगड सिंह मेडिकल एमओ नीरज शर्मा सीएचओ सुभाष चतुर्वेदी ग्राम विकास अधिकारी अतुल शर्मा पटवारी ओमवीर सिंह डीओआईटी आई ए महेन्द्र सिंह सरपंच उदयवीर सिंह प्लस मशीन ओपरेटर हरिओम सिंह खोह ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा जनूथर सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौंजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................