पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन
वैर भरतपुर .....पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का डॉक्टर बबलू शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समापन किया गया । स्वास्थ्य शिविर के दौरान 946 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की 8 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया । जिसमें विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग के उपरांत उनके स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए और विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट द्वारा शिविर में ही दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जिन विद्यार्थियों के क्रिटिकल स्थिति थी उनके स्वास्थ्य कार्ड बनाकर हॉस्पिटल के लिए रैफर किए गए । शिविर के समापन में चिकित्सक बबलू शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में अग्रसर होने के लिए आवश्यक जानकारियां विषय पर सेमिनार एवं वार्ता द्वारा दी गई। विद्यालय में शिवर प्रभारी आशा गुलाटी शारीरिक शिक्षक एवं रविंद्र व्याख्याता कृषि विज्ञान के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं संपादित की गई । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। शिविर में समस्त विद्यालय स्टाफ एवं कक्षा अध्यापकों ने विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग एवं जांच में सहयोग प्रदान किया।