अमृत भारत परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का महवा में होगा भव्य स्वागत
महुआ (दौसा/ राजस्थान) विप्र फाउंडेशन द्वारा देशभर में आयोजित परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश तिवाडी की अध्यक्षता में मंगलवार सांय शुभ वाटिका मेरिज गार्डन में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 23 दिसंबर की शाम को महवा आने वाली परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का भव्य स्वागत सर्व ब्रह्मण समाज महवा द्वारा महा आरती करने व भजन संध्या करने का निर्णय लिया।
विप्र फाउंडेशन जॉन डी के यात्रा संयोजक सियाराम शर्मा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी पर पांचवे धाम के रूप में विकसित होने जा रही है और परशुराम कुंड पर स्थापित की जा रही अष्टधातु की 51 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना समारोह में आमजन को आमंत्रित करने के लिए एवं भगवान परशुराम की सुराज एवं सामाजिक समरसता का शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में निकाली जा रही है अमृत भारत परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा 22 से 25 दिसंबर तक जॉन डीके भरतपुर दौसा करौली धौलपुर सवाई माधोपुर जिले में रहेगी ।। इस दौरान मोहन लाल तिवाड़ी, विष्णु दत्त पाराशर, जगदीश भारद्वाज, पूरण जी लखपति, अवधेश अवस्थी राधाकिशन भारद्वाज, लोकेश अवस्थी, राजेश शर्मा पाखर, विनोद शर्मा दीवली, बिंटू शर्मा, हरिओम अवस्थी, बालेश्वर पाराशर, विशाल पाराशर, राकेश वधिष्ठ, भूपेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा अमित शर्मा, पुरषोत्तम शर्मा, संतोष शर्मा, योगेश शर्मा सहित अनेकों समाज बंधु उपस्थित रहे।।